जौनपुर: शाहगंज क्षेत्र के इमामपुर गांव में 15 दिन पहले बदला गया 250 केवीए का ट्रांसफार्मर पुनः जल जाने से ग्रामीण परेशान हैं। इससे करीब 300 घरों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने आज अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण शाहगंज और एसडीओ सतीश कुमार सिंह को पत्र सौंपा।
समस्या और मांग:
युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने बताया कि 15 दिन पहले बदला गया ट्रांसफार्मर फिर से जल गया है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से दैनिक कार्य और खेतों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि खराब ट्रांसफार्मर को अतिशीघ्र बदला जाए।
विभाग का आश्वासन:
विद्युत विभाग के जेई फरहान आलम ने भरोसा दिया कि एक-दो दिनों के भीतर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।
ग्रामीणों की उपस्थिति:
इस मौके पर गुड्डू सोनी, विकास गुप्ता, मोहम्मद रुस्तम, जितेंद्र मोदनवाल, रितेश गुप्ता, तौफीक खान, राहुल सहित अन्य क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।