जौनपुर: प्राचार्य पी0एम0 श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, मडियाहू, जौनपुर ने जानकारी दी है कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठीं प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 18 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा जनपद के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 11:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक आयोजित होगी।
इस वर्ष कुल 10134 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा केंद्रों पर समय से उपस्थित होने की सलाह दी गई है।
परीक्षा से संबंधित जानकारी:
परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी की गई है। अभ्यर्थियों को समय से पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपील की गई है।