Fastblitz 24

लूट के पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

 

 

 सुरेरी में हुई लूट की जाँच के नाम पर ग्रामीणों के उत्पीड़न के आरोप 

 

जौनपुरसुरेरी थाना क्षेत्र के कोठिया की बारी चौराहे के पास एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट की घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी सुरेरी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुँच पाई है। पुलिस की कार्रवाई जाँच के नाम पर क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के युवकों को हिरासत में लेने तक ही सीमित है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

गौरतलब है कि मिर्ज़ापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बबुरा गाँव निवासी सुदीश कुमार मौर्य सोनाटा कंपनी के एजेंट हैं। बीते मंगलवार दोपहर, जब वे ग्राहकों से किस्त वसूल कर सुरेरी थाना क्षेत्र के कोठिया की बारी चौराहे के पास पहुँचे थे, तभी पीछे से ओवरटेक कर एक पल्सर और एक अपाचे पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर असलहे और चाकू से डरा-धमकाकर 55,000 रुपये नकद और एक कीमती मोबाइल लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने चाकू के बल पर लूट की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया था।

 

पुलिस की जाँच और ग्रामीणों का आरोप:

 

लूट की जाँच के नाम पर सुरेरी पुलिस क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से दर्जनभर युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस जाँच के नाम पर सीधे-सादे लोगों को डरा-धमका कर और कई घंटे थाने पर बैठाकर उनका उत्पीड़न कर रही है। लेकिन लूट के पाँच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों के करीब तक पहुँचने में विफल रही है।

इस संदर्भ में, थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love