जौनपुर:बरसठी थाने में शनिवार को थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है, जिन्हें शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों का विवरण:
समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र जमीन से संबंधित थे। ये प्रार्थना पत्र निम्नलिखित व्यक्तियों द्वारा दिए गए थे:
* खुआवा के देवेंद्र सिंह
* पल्टूपुर से चंद्रशेखर और माधुरी
* गारोपुर गाँव की गीता देवी
* गोपालपुर के केशव मौर्या और श्यामलाल
* परियत के साबिर अली
* भैसहा के अवधेश सिंह
* राजापुर गाँव के महेंद्र यादव
थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस और राजस्व टीम को शीघ्र ही मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण करने के लिए कहा गया है।