Fastblitz 24

सरायख्वाजा पुलिस ने चोरी की साइकिल के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया

 

जौनपुर: जौनपुर के सरायख्वाजा थाना पुलिस ने चोरी की एक साइकिल के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के कुशल निर्देशन और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

मामले का विवरण:

 

सरायख्वाजा थाने में दर्ज मुक़दमा संख्या 22/25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत दर्ज मामले में वांछित अभियुक्त श्याम सुंदर यादव पुत्र शोभनाथ यादव, निवासी सुलतानपुर, सरायख्वाजा, जौनपुर, उम्र 35 वर्ष को 11 जनवरी 2025 को करंजाकला तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक लाल रंग की नीलम सुपर स्ट्रांग साइकिल बरामद हुई।

 

कानूनी कार्रवाई:

 

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को थाने लाया गया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love