जौनपुर: जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
मामले का विवरण
गौराबादशाहपुर थाने में मुक़दमा संख्या 009/2025, धारा 70(1) बीएनएस और 9(M)/10 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में वांछित अभियुक्त कृष्णदेव चतुर्वेदी उर्फ पप्पू पुत्र रामउग्रह चतुर्वेदी, निवासी भदेवरा, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उम्र करीब 45 वर्ष को 11 जनवरी 2025 को मैरादखान नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त कृष्णदेव चतुर्वेदी को थाने लाया गया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी की जा रही है।