Fastblitz 24

गौराबादशाहपुर पुलिस ने मनचले युवक को गिरफ्तार किया

 

जौनपुर:जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी, महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

घटना का विवरण:

11 जनवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष श्री फूलचन्द पाण्डेय के निर्देशानुसार, उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह अपनी टीम (जिसमें हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार यादव, महिला कांस्टेबल रीना राय और चालक कांस्टेबल राजू पटेल शामिल थे) के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। अम्बेडकर मूर्ति के पास, गाँव सकरा में, उन्होंने एक लड़के को रास्ते में आने-जाने वाली महिलाओं पर छींटाकशी करते, अश्लील गाने गाते और अश्लील हरकतें करते हुए पाया। मौके पर पहुँचकर उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने लड़के का नाम-पता पूछा, तो उसने अपना नाम प्रभात चौहान पुत्र भैयालाल चौहान, निवासी रामपुर सकरा, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उम्र करीब 20 वर्ष बताया। उसे गिरफ्तारी का कारण बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया और थाना लाकर मुक़दमा संख्या 10/2025, धारा 296 (b) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है |

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love