Fastblitz 24

जनपद से महाकुंभ मेला के लिए यातायात व्यवस्था की गई सुदृढ़

 

 

श्रद्धालुओं के लिए की जा रही विशेष तैयारियाँ

जौनपुर:पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल महाकुंभ 2025 श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में महाकुंभ मेला 2025 के लिए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।

यातायात पुलिस के प्रभारी श्री सुशील कुमार मिश्रा द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। इस दिशा में श्रद्धालुओं के लिए सुलभ और निर्विघ्न यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर रोड डेलीनेटर, बोलार्ड कोन, रिफ्लेक्टर टेप और महाकुंभ मार्ग के दिशा निर्देशक साइन बोर्ड लगाए गए हैं।

इन उपायों का उद्देश्य महाकुंभ 2025 में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम और बाधारहित बनाना है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

यातायात पुलिस का बयान:
प्रभारी यातायात श्री सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। इन उपायों से न केवल यातायात की गति में सुधार होगा, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज