Fastblitz 24

पत्नी का शव मिला पति की तलाश जारी

खुटहन में करेंट से हुई थी मौत लाश नहर से बरामद 

जौनपुर: जौनपुर जिले के खुटहन अंतर्गत बिशुनपुर ग्राम पंचायत के मलूकपुर गाँव में खेत की सिंचाई करते समय फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आकर मृत दंपति के मामले में घटना के नौवें दिन पुलिस ने पत्नी का शव नहर से बरामद कर लिया है। वहीं पति के शव की तलाश जारी है।

घटना का विवरण:

यह मामला 5 जनवरी का है। गाँव निवासी 58 वर्षीय रामचरित्तर गौतम अपनी 56 वर्षीया पत्नी किस्मत्ती देवी के साथ 5 जनवरी को घर से लगभग 400 मीटर दूर खेत में सिंचाई करने गए थे, जहाँ से दंपति गायब हो गए थे। पुलिस की छानबीन के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि बगल के गाँव अकबरपुर निवासी पूर्व प्रधान कमलेश सिंह व उनके भाइयों का खेत, दंपति के सिंचाई वाले खेत से सटा हुआ है और उन्होंने अपने खेत की सुरक्षा के लिए नंगे तार की बाड़ घेर उसमें विद्युत करंट प्रवाहित किया था। गायब दंपति की पुत्री सरिता ने भी थाने में तहरीर देकर ऐसा ही आरोप लगाया था।

पुलिस ने सक्रिय होकर उनकी तलाश शुरू कर दी। 7 जनवरी को आरोपित पूर्व प्रधान कमलेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने स्वीकार किया कि रविवार की सुबह तार में प्रवाहित करंट से दंपति की मौत की जानकारी होते ही वे घबरा गए थे। वे अपने भाई के साथ भागते हुए मौके पर पहुँचे और कानून के भय से साक्ष्य छुपाने के लिए दोनों शवों को वाहन में लादकर सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गाँव की नहर में फेंक दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस लगातार शवों की तलाश कर रही थी और नहर का पानी भी रोक दिया गया था। सोमवार को वहाँ से लगभग दो किलोमीटर दूर शेखाईं गाँव में नहर से किस्मत्ती देवी का शव बरामद कर लिया गया। पति रामचरित्तर गौतम का शव अभी तक नहीं मिला है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना में पुलिस ने बगल के चार चकदारों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपित को जेल भी भेज दिया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love