जौनपुर:बरसठी थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव द्वारा थाना बरसठी में दर्ज मुक़दमा संख्या 008/25, धारा 75(1), 351(3) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त कर्मवीर सिंह उर्फ मन्टू पुत्र संतोष कुमार सिंह उर्फ बचई सिंह, निवासी ग्राम पपरावन, थाना बरसठी, जौनपुर को कटवार से गिरफ्तार किया गया।
1. कर्मवीर सिंह उर्फ मन्टू पुत्र संतोष कुमार सिंह उर्फ बचई सिंह, निवासी ग्राम पपरावन, थाना बरसठी, जौनपुर
1. मुक़दमा संख्या 0008/25, धारा 75(1), 351(3) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट, थाना बरसठी, जौनपुर
1. निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव, थाना बरसठी, जौनपुर
2. कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, थाना बरसठी, जौनपुर
3. कांस्टेबल शेरबहादुर यादव, थाना बरसठी, जौनपुर
अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।