जौनपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) खंड बक्शा शाखा संगम की बैठक का आयोजन आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज शम्भूगंज में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस विभाग गो सेवा संयोजक शैलेन्द्र ने कहा कि संघ व्यक्तित्व का निर्माण करने के साथ-साथ राष्ट्र प्रेम की भावना के लिए भी प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि संघ का कार्य जाति-पाति से ऊपर उठते हुए हिंदुत्व को मजबूत करना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गरीबों और आदिवासियों को जोड़ने तथा उन्हें मजबूत करने का कार्य करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यवाह रजनीश जी ने की। इस दौरान खंड में शाखा का एकत्रीकरण करते हुए स्वयंसेवकों द्वारा शाखा लगाई गई |
इस मौके पर खंड पालक संतोष जी, खंड कार्यवाह सोनू, दिलीप, नीलेश, मनोज, प्रदीप, ओमप्रकाश, अनिल सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे।