Fastblitz 24

खुंशापुर में 50 वर्षों से विवादित रास्ते पर बिछाया गया खड़ंजा

ग्रामीणों और प्रशासन ने मिलकर किया समाधान

 

जौनपुर: बक्शा विकास खंड के खुंशापुर गाँव में सोमवार को ग्राम प्रधान, राजस्व टीम और ग्रामीणों के सहयोग से 50 वर्षों से विवादित रास्ते पर ईंट का खड़ंजा बिछाया गया। निर्माण शुरू होने से पहले नारियल फोड़ने के दौरान ग्रामीणों ने जयकारा लगाया।

गाँव में कृष्णा हार्ट केयर गेट के पास से लगभग सात सौ मीटर का एक रास्ता था जो करीब पचास वर्षों से आपसी विवाद के कारण नहीं बन पा रहा था। ग्राम प्रधान सुलेखा यादव के पति सुरेश यादव, युवा समाजसेवी अनित कुमार सिंह, ठाकुर घनश्याम सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजन सिंह, सुग्रीव विश्वकर्मा, संजय गौतम, सुशील सिंह, विनीत सिंह आदि की मौजूदगी में पहुँचे कानूनगो और लेखपाल ने दोनों पक्षों से बातचीत की और आपसी सामंजस्य से दोनों पक्षों को संतुष्ट करते हुए सहमति बनाई।

प्रधान द्वारा नारियल फोड़कर खड़ंजा निर्माण शुरू कराया गया और शाम तक लगभग सात सौ मीटर खड़ंजा निर्माण पूरा कर लिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love