Fastblitz 24

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कुम्भ में पर्यावरण संरक्षण का अनूठा प्रयास

 थालियाँ और कपड़े के झोले वितरित

 

जौनपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मछलीशहर जिला प्रचारक द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से कुम्भ मेले में 2500 थालियाँ और 1100 कपड़े के झोले पहुँचाए गए। इस पहल का उद्देश्य कुम्भ मेले को पॉलिथीन मुक्त बनाना है।

जिला प्रचारक द्वारा “पॉलिथीन से मुक्त करेंगे अपना देश, प्लास्टिक को धरती से दूर भगाएँ, धरती को बंजर होने से बचाएँ” का नारा दिया गया।

जिला प्रचारक प्रभात जी ने बताया कि 2500 थालियों और 1100 कपड़े के झोलों के वितरण में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की विशेष भूमिका रही।

इस अवसर पर जिला प्रचारक प्रभात जी, नगर प्रचारक दिनेश जी, कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं सेवा भारती विभाग मंत्री डॉ. आर. बी. चौहान, नगर संघ चालक उमेशचंद्र जी, पत्रकार संजय कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश मौर्य, पत्रकार कमलेश मिश्रा, विपिन सिंह, पंकज अग्रहरि आदि उपस्थित थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love