समाजवादी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
मछलीशहर। समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने अपने आवास *नदियांव बड़ेरी, मडियाहूं रोड* पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ, सेक्टर और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा स्वर्गीय राजपाल सिंह यादव एवं बाबा साहब वाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वर्गीय अमर बहादुर गौतम के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
डॉ. रागिनी सोनकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए सभी बूथ, सेक्टर और विधानसभा के पदाधिकारी अभी से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के विचारों को हर घर तक पहुंचाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
डॉ. रागिनी ने कहा, “आज देश भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी की चपेट में है। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, और युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही किसानों का ऋण माफ होगा, युवाओं को नौकरी मिलेगी, महिलाओं को सम्मान मिलेगा, और प्रदेश को भयमुक्त बनाया जाएगा।”
इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश नाथ सोनकर (अजगरा), सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, जिला पंचायत सदस्य बबिता सोनकर, पूर्व मंत्री राज नारायण बिंद, सूर्यभान यादव, अभिमन्यु यादव (पूर्व प्रमुख), विनय प्रिया पांडेय, डॉ. हस्सान, कल्लू खान, विवेक यादव (ब्लॉक अध्यक्ष), नन्हे लाल यादव, भारत यदुवंशी, इजहार खान, तेज बहादुर यादव, बृजमोहन प्रधान, योगेंद्र यादव, अच्छेलाल गौतम, कृपा शंकर शर्मा, संदीप दूबे, अशोक यादव (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), अली मोहम्मद, संजय गौतम, अरविंद यादव, परदेशी मास्टर, सोनू यादव, रामधनी यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जहां डॉ. रागिनी सोनकर ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को और मजबूत करने का आग्रह किया।