Fastblitz 24

विचार मंच ने आयोजित किया खिचड़ी सहभोज

 

गंगा-जमुनी तहजीब को साकार करने की पहल

 

जौनपुरगंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करते हुए नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर विशाल खिचड़ी सहभोज भंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के नवाब यूसुफ रोड पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।  

भंडारे में आए लोगों को खिचड़ी के साथ-साथ मकर संक्रांति पर उपयोग होने वाले सामग्री जैसे लाई, चूड़ा और गुड़ के पैकेट वितरित किए गए।   

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस दौरान मां भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस आयोजन में 500 से अधिक लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहा, “गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के उद्देश्य से हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में यह प्रयास जारी रहेगा।”

इस अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला महामंत्री गणेश साहू, जिला उपाध्यक्ष संदीप शेट्टी, अनीश मिश्रा, श्रेयांस मिश्रा, आईटी सेल जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडे, पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, मुस्लिम मंच जिलाध्यक्ष सैफ अली खान, महिला शाखा जिला महामंत्री गीता, बबीता और सलोनी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संचार प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे और एकता को बढ़ावा देना है। महिला शाखा की सक्रिय भागीदारी और अन्य सभी पदाधिकारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने अगले वर्ष इसे और भव्य तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज