तमंचा और बोलेरो बरामद
जौनपुर: खेतासराय थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार रुपये के इनामी, अंतरजनपदीय शातिर गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजित सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थाना खेतासराय पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक और उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रॉसिंग के पास से 14 जनवरी 2025 को सुबह 6:30 बजे अंतरजनपदीय गौ-तस्कर मोहम्मद कासिफ उर्फ सोनू पुत्र शहाबुद्दीन शाह, निवासी ग्राम सेठुआपारा, थाना खुटहन, जौनपुर, उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया।
तलाशी में अभियुक्त मोहम्मद कासिफ के कब्जे से 01 तमंचा और .315 बोर का एक कारतूस बरामद किया गया। गौ-तस्करी में प्रयोग की जाने वाली बोलेरो पिकअप (नंबर UP62BT4108) को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।