जौनपुर:जफराबाद थाना पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और अपराधियों/वारंटी/वांछितों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दिशा-निर्देशन और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जफराबाद के नेतृत्व में थाना जफराबाद पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय जेएम प्रथम जौनपुर द्वारा निर्गत वारंट से संबंधित मुक़दमा संख्या 6415/09 (रुकसाना बनाम शौकत अली), धारा 498ए/323/504 भादवि और ¾ डीपी एक्ट से संबंधित वारंटी अभियुक्तों शमसेर पुत्र सलीम और फारुक पुत्र सलीम, निवासीगण सखोई, थाना जफराबाद, जौनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।