जौनपुर: रामपुर थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष रामपुर के नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस टीम ने मुक़दमा संख्या 677/23 (चंदा बनाम राजबहादुर), धारा 128 सीआरपीसी से संबंधित वारंटी राजबहादुर पुत्र मुन्नीलाल, निवासी गन्धौना, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर को 15 जनवरी 2025 को सुबह 9:45 बजे उसके घर से नियमानुसार गिरफ्तार किया और संबंधित न्यायालय भेजा गया।