जौनपुर:कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 15 जनवरी 2025 को मुक़दमा संख्या 013/2025, धारा 351(3), 109(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), थाना कोतवाली, जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्तों नन्हकू यादव उर्फ हिमांशु पुत्र विनोद यादव (उम्र 22 वर्ष) और आकाश गौड़ पुत्र दयाराम गौड़ (उम्र 20 वर्ष), निवासीगण मछलीशहर पड़ाव उमरपुर, थाना कोतवाली, जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर नईगंज तिराहा से दोपहर 3:30 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।