Fastblitz 24

जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा विधवाओं के घर खिचड़ी वितरण

 

 

जौनपुर:जेसीआई शाहगंज सिटी ने मकर संक्रांति के अवसर पर असहाय और जरूरतमंद विधवाओं के घर खिचड़ी पहुंचाई।

संस्था द्वारा दिए गए सामान में अनाज, आटा, गुड़ से बनी मिठाइयाँ, तेल, सब्जी आदि शामिल थे। इस मौके पर महिलाओं ने संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद दिया। संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि मकर संक्रांति पर संस्था ने नगर सहित आस-पास की असहाय विधवाओं के यहाँ खिचड़ी पहुँचाने का निर्णय लिया था। इस कार्यक्रम के तहत संस्था के सदस्य जरूरतमंद विधवाओं के घर जाकर उन्हें खिचड़ी पर बहनों के यहाँ भेजा गया सामान भेंट किया। इस मौके पर कई विधवाओं को कंबल भी दिए गए। कार्यक्रम संयोजक संदीप यादव ने बताया कि विधवाओं को दिए गए किट में चावल, आटा, लाई, चूड़ा, रेवड़ी, सरसों का तेल, उड़द दाल, अरहर दाल, गुड़, तिल पट्टी, गुड़ पट्टी, नमक, गोभी, आलू और हरा मटर शामिल था। मायके से आने वाली खिचड़ी की तरह ही जेसीआई के सदस्य विधवाओं के घर तक पहुंचकर उन्हें खिचड़ी की सामग्री दिए।

इस अवसर पर अमित सेठ, शर्मिष्ठा सेठ, संजीव सेठ, स्वाति सेठ, अमृता जायसवाल, उज्ज्वल सेठ, रोहित गुप्ता, अश्विनी अग्रहरि सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सह-संयोजक आशीष प्रीतम ने सभी के प्रति आभार जताया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love