नगर। मकर संक्रांति के अवसर पर जौनपुर के गूलर घाट स्थित रामजानकी मठ में श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रामप्रीति मिश्र फलाहारी महाराज, विभागाध्यक्ष राष्ट्रीय संत परिषद एवं महंत रामजानकी मठ के नेतृत्व में इस आयोजन को संपन्न कराया गया। श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में पवित्र स्नान करके मंदिर में दर्शन-पूजन किया और इसके बाद राम खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
इस धार्मिक आयोजन में नगर के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने गोमती नदी में स्नान कर मठ में पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ मठ के अनुयायियों और संत समाज की भी उपस्थिति रही। आयोजन की व्यवस्था और प्रबंधन को सभी ने सराहा।