जौनपुर। जिला जेल के अधीक्षक डॉ. विनय कुमार को कारागार मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर गाजीपुर के जेल अधीक्षक अरुण प्रताप को जौनपुर जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने शासन को डॉ. विनय कुमार के खिलाफ संस्तुति भेजी थी। एसपी ने जेल प्रशासन से प्रतिदिन का डेटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि डेटा न उपलब्ध कराने के कारण एसपी नाराज हुए और उन्होंने शासन से जेल अधीक्षक को मुख्यालय से संबद्ध करने की सिफारिश की।डॉ. विनय कुमार के स्थान पर गाजीपुर जेल के अधीक्षक अरुण प्रताप को जौनपुर जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शासन ने इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।