जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में महंत विवेकानंद और मां शीतला शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा महाकुंभ में ‘एक थाली-एक थैला’ अभियान के अंतर्गत थाली और थैला भेजा गया। इस अवसर पर महंत विवेकानंद ने बताया कि चौकियां धाम में सभी समाज के लोगों से दान लेकर यह थाली और थैला महाकुंभ में भेजा गया है।
महाकुंभ में पर्यावरण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य महाकुंभ में स्वच्छता बनाए रखना और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इस अभियान में मां शीतला चौकियां शाखा के स्वयंसेवकों, रिशु पण्डा, सत्यम मोदनवाल, आकाश रावत, सीताराम, शुभम गिरी, विकास पण्डा, सूरज मोदनवाल समेत कई अन्य लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।