जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा कान्हापुर निवासी सुजीत उपाध्याय ने थाना तेजीबाजार में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मंदिर में दर्शन करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पुराने रास्ते के विवाद को लेकर उनके पड़ोसी राम सिंह यादव के नाती गांगुली यादव और दो अन्य लोग लाठी डंडे से हमला कर दिए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
सूचना के आधार पर थाना तेजीबाजार में विभिन्न धाराओं 115, 351, 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।