चार गिरफ्तार, हथियार बरामद
जौनपुर:लाइन बाजार थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को हुई किन्नर के ड्राइवर गोपाल शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार वांछित अभियुक्तों को दो पिस्टल, पाँच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के कुशल पर्यवेक्षण, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी (नगर) के कुशल नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव (अपनी टीम के साथ) और सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर (अपनी टीम के साथ) विशेषरपुर पर रात्रि गश्त/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर 16 जनवरी 2025 को रामघाट के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अभियुक्तों – विनोद कुमार बिंद उर्फ विक्की (पुत्र श्यामलाल बिंद, निवासी फूलपुर, थाना लाइन बाजार, जौनपुर), प्रदीप बिंद (पुत्र सोमारू बिंद, निवासी चिकसावा, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़) और अंकित कनौजिया (पुत्र दशरथ कनौजिया, निवासी इमामपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर) – को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों अभियुक्त थाना लाइन बाजार में दर्ज मुक़दमा संख्या 05/2025, धारा 103/61(2) बीएनएस के तहत वांछित थे।
अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल, पाँच जिंदा कारतूस, एक काले रंग की बिना नंबर वाली सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 2700 रुपये नकद और घटना के बाद जलाए गए कपड़ों के अवशेष बरामद किए गए। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 3(5)/238 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है।
2 जनवरी 2025 को मोहल्ला रशीदाबाद, थाना लाइन बाजार में गोपाल शर्मा उर्फ गोपाल विश्वकर्मा (पुत्र अमरदेव शर्मा, निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर, अजमतगढ़, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़) की शाम करीब 6:30 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना लाइन बाजार में मुक़दमा संख्या 05/25, धारा 103 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा थाना प्रभारी लाइन बाजार, स्वाट टीम प्रभारी रामजनम यादव और सर्विलांस प्रभारी मनोज ठाकुर व अन्य थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना के सफल अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में सभी टीमों ने आपस में समन्वय स्थापित कर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्य करते हुए घटना में संलिप्त सभी तीन अभियुक्तों को 16 जनवरी 2025 को समय 00:50 बजे रामघाट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान घटना के मुख्य साजिशकर्ता बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशु प्रजापति (निवासी नगहटी, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर) को 9:50 बजे पचहटिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में सहयोग करने वाले अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।