Fastblitz 24

मेराजुल नबी के आयोजन को लेकर कमेटी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर :आगामी 27 जनवरी को इस्लामी जंत्री के अनुसार 26 रजब को मेराजुल नबी का पर्व शहर में जलसा और जुलूस के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस सिलसिले में आयोजन कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला मुख्यालय पर पहुँचकर सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि 27 जनवरी, सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कौमी यकजहती कार्यक्रम और शाम 5:00 बजे से ऐतिहासिक जुलूस और जश्ने मेराजुल नबी अपनी पुरानी परंपरागत रीति से मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम औलिया मस्जिद, सत्तहटी बाजार से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्गों – सब्जी बाजार, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड, चहारसू चौराहा और शाही किला – से होता हुआ शाही अटाला मस्जिद पर पहुँचकर जलसे में तब्दील होगा।कमेटी ने इस जलसे को सफल बनाने के लिए प्रशासन से उचित सुरक्षा व्यवस्था और नगर पालिका से साफ़-सफ़ाई व बिजली की व्यवस्था की मांग की है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love