जौनपुर:बरसठी थाना पुलिस ने लूट के एक मामले में वांछित अपराधी को लूट के 24,330 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों, वांछित/वारंटियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक बरसठी श्री राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंजीत कुमार (अपनी टीम के साथ) द्वारा 23 नवंबर 2024 को हुई पैसे व मोटरसाइकिल की लूट में प्रकाश में आए अभियुक्त आलोक गौतम (पुत्र सुभाष गौतम, निवासी ग्राम मीरपुर, थाना मीरगंज, जनपद जौनपुर), जिसने अपने अन्य दो साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था, को जंघई रेलवे स्टेशन के पास से लूट के 24,330 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। यह अभियुक्त थाना मीरगंज का मजरिया हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।