Fastblitz 24

हजरत सैयद उमर शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स आज

जौनपुर:हजरत सैयद उमर शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स आज, 17 जनवरी 2025, शुक्रवार को 16 रज्जब हिजरी के मुताबिक बड़ी मस्जिद के पूर्वी गेट के सामने मोहल्ला उमर शाह में उनके आस्ताना (मज़ार) पर धूमधाम से मनाया जाएगा।

हजरत सैयद उमर शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक मनाया जाएगा। यह जानकारी आस्ताना के खादिम मास्टर मेराज अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक जलसा (धार्मिक सभा) सीरातुन्नबी (पैगंबर मुहम्मद के जीवन पर आधारित) भी आयोजित होगा। उक्त समस्त कार्यक्रम मोहिनुद्दीन अहमद हस्साम जाफरी की सरपरस्ती (संरक्षण) में होगा और निज़ामत (संचालन) महशर जौनपुरी करेंगे। अहमद रजा जाफरी और मोहम्मद अहमद रजा बरकाती खेतावत (संबोधन) करेंगे, वहीं शायर शमसुद्दीन और हाफिज मेराज अपनी शायरी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसी कड़ी में आस्ताना के खादिम मास्टर मेराज ने आस्तावान (आस्थावान) लोगों से इस उर्स में शिरकत (शामिल होने) और सवाबे दारेन (दोनों लोकों का पुण्य) हासिल करने की गुजारिश (प्रार्थना) की है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love