जौनपुर:जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर निवासी शाहिद की पुत्री सदफ ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई। सदफ ने अपने पति पर तीन तलाक देने और फिर बाद में मुकरने का आरोप लगाया है।
सदफ ने बताया कि उसकी शादी 2023 में आजमगढ़ के हरबसपुर के देवदासपुर गांव में आतीफ अहमद के साथ हुई थी। सदफ का आरोप है कि उसके पति आतीफ अहमद ने उसे तीन तलाक दे दिया, लेकिन जब उससे (आतिफ से) मोबाइल फोन पर बात की गई, तो उसने तलाक देने की बात से साफ इनकार कर दिया। सदफ ने मीडिया के सामने रोते हुए दहेज देने, घरेलू हिंसा और जेवर आदि छीन लेने का भी आरोप लगाया है।