Fastblitz 24

जुआ खेलते हुए पाँच गिरफ्तार, 28,200 रुपये और तीन मोटरसाइकिलें बरामद

              जौनपुर | खेतासराय थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए पाँच को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मालफड़ के 21,000 रुपये नकद और जामातलाशी में 7,200 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही तीन मोटरसाइकिलें भी सीज की गई हैं  |

थानाध्यक्ष खेतासराय के कुशल नेतृत्व में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को शाम करीब 5:10 बजे ईदगाह के पीछे बबुरानी के पास हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे पाँच व्यक्तियों को 52 पत्ते ताश और मालफड़ के 21,000 रुपये और जामातलाशी के 7,200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा। मौके पर खड़ी तीन मोटरसाइकिलों के कागजात प्रस्तुत न कर पाने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना खेतासराय में मुक़दमा संख्या 19/2025, धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love