जौनपुर | सरदार सेना सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पटेल के नेतृत्व में इस ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में अपनी बात रखी गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली विभाग को रिफॉर्म के नाम पर निजी हाथों में सौंपने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के साथ की जा रही पार्टनरशिप इसी दिशा में एक कदम है। यह योजना प्रदेशवासियों के लिए हितकारी नहीं है।
जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इस प्रकार का निजीकरण उपभोक्ताओं के प्रतिनिधित्व को खत्म कर देगा। इससे उपभोक्ताओं के साथ मनमानी और शोषण की संभावना बढ़ जाएगी। साथ ही, सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का भी शोषण होगा।
अरविंद पटेल ने कहा कि प्रदेश की जनता किसी भी हाल में इस प्रकार के निजीकरण को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने सरकार से इस प्रक्रिया को रोकने की मांग की ताकि उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के साथ अन्याय न हो सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान दीपक विश्वकर्मा, रविशंकर यदुवंशी, हीरालाल विश्वकर्मा, सुबाष पाल, आकाश, सुनील चौहान, रोहित गिरी, संदीप गिरी, राजकुमार सिंह पटेल, रवि प्रकाश पटेल, अमर बहादुर चौहान, राजेश पटेल, जय मंगल मौर्य, अजय पटेल, पिंटू पटेल, विपिन पटेल और आंसू यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
सरदार सेना ने इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार को आगाह किया है कि जनता के हितों के खिलाफ लिए गए किसी भी फैसले का सशक्त विरोध किया जाएगा।