जौनपुर: बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज मोड़ पर 16 जनवरी 2025 को एक मोटरसाइकिल और बस के बीच हुई टक्कर में घायल हुए तीसरे व्यक्ति की भी 17 जनवरी को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है।
16 जनवरी 2025 को बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज मोड़ पर एक मोटरसाइकिल और एक बस की टक्कर हो गई थी, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया था। एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा था, जिसकी 17 जनवरी 2025 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मौके से बस और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर, श्री देवेश सिंह की बाइट |