जौनपुर | सुइथाकला थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से नौ वारंटी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
जिनके नाम इस तरह है –
* जिलेदार (पुत्र राम उजागिर, निवासी अतरडीहा गाँव)
* झिनकू (पुत्र सन्तलाल, निवासी चेतरहाँ)
* मनोज (पुत्र हुबलाल, निवासी बुमकहा)
* भगौती (पुत्र खेलावन, निवासी पूरा सम्भलशाह)
* बदलू (पुत्र खेलावन, निवासी पूरा सम्भलशाह)
* सुभाष (पुत्र बदलू, निवासी पूरा सम्भलशाह)
* राधेश्याम (पुत्र बदलू, निवासी पूरा सम्भलशाह)
* दयाराम (पुत्र सुखदेव, निवासी बघरवारा)
* दलसिंगार (पुत्र हरीराम, निवासी बघरवारा)