जौनपुर |
देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठों में शामिल माता शीतला चौकियां धाम मंदिर में शृंगार महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह भव्य महोत्सव 23, 24 और 25 जनवरी को आयोजित होगा। पूरे मंदिर परिसर को बेहद सुंदर और भव्य रूप से सजाया जा रहा है। कोलकाता के अनुभवी कारीगरों द्वारा माता शीतला का शृंगार फूलों से किया जाएगा।
श्री शीतला मंदिर समिति ट्रस्ट के सदस्यों ने जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद से मुलाकात कर उन्हें महोत्सव में आमंत्रित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका समेत अन्य अधिकारियों ने मंदिर का निरीक्षण कर उचित आदेश जारी किए।
मंदिर के महंत विवेकानंद गुरुजी ने बताया कि शृंगार महोत्सव का संपूर्ण खर्च श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा वहन किया जा रहा है। भक्तजन प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक दर्शन और पूजन कर सकेंगे। आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास पंडा, प्रबंधक अजय पंडा, पुजारी लल्लन पंडा, महंत विवेकानंद पंडा, राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट (बच्चा भैया), चंद्रदेव पंडा, दिनेश पंडा, जय नारायण पंडा, भरत श्याम पंडा, प्रवीण पंडा समेत अन्य ट्रस्ट सदस्य महोत्सव की तैयारियों में लगे हुए हैं। महोत्सव के दौरान माता शीतला का विशेष शृंगार दर्शन का मुख्य आकर्षण रहेगा। भक्तजनों को दर्शन के लिए प्रातः से लेकर रात्रि तक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। माता के भक्त इस भव्य आयोजन के लिए उत्साहित हैं और तैयारियों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
शृंगार महोत्सव के समस्त कार्यक्रमों का आयोजन और प्रबंधन श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं।