TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के नियमों ने मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दी है। अक्सर लोग अपने सिम नंबर के निष्क्रिय होने और उसे किसी और को ट्रांसफर किए जाने के डर से तुरंत रिचार्ज करवा लेते हैं। लेकिन अब इस टेंशन को दूर करते हुए TRAI ने अपने नियमों में स्पष्ट किया है कि रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा।
TRAI की कंज्यूमर हैंडबुक के अनुसार, रिचार्ज खत्म होने के बाद 3 महीने यानी 90 दिनों तक आपका नंबर बंद नहीं होगा। इस दौरान सिम कार्ड निष्क्रिय नहीं होता और यूजर्स इसे दोबारा रिचार्ज करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

20 रुपये से 30 दिनों की वैलिडिटी
TRAI के नियमों के मुताबिक, अगर आपका नंबर 90 दिनों तक निष्क्रिय रहता है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस है, तो कंपनी इन 20 रुपये को काटकर आपकी सिम की वैलिडिटी 30 दिन और बढ़ा देगी। यानी कुल मिलाकर आपका सिम 120 दिन (4 महीने) तक एक्टिव रहेगा।
यह नियम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो सेकेंडरी सिम रखते हैं और हर बार रिचार्ज करने की जरूरत महसूस नहीं करना चाहते। ऐसे में सिम में सिर्फ 20 रुपये का बैलेंस रखना काफी है।
120 दिनों की वैलिडिटी समाप्त होने के बाद भी TRAI यूजर्स को 15 दिनों की मोहलत देता है, जिसमें वे अपना सिम नंबर रिचार्ज करके दोबारा एक्टिवेट कर सकते हैं। अगर इन 15 दिनों में भी रिचार्ज नहीं किया गया, तो नंबर पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया जाएगा और उसे किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
TRAI के इस नियम से Jio, Airtel, BSNL और Vi जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। अब बिना किसी जल्दबाजी के आप अपनी सिम की वैलिडिटी को 4 महीने तक बढ़ा सकते हैं और टेंशन से बच सकते हैं।

Author: fastblitz24



