Fastblitz 24

तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन संपन्न

बदलापुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3, बरौली में रामू खरवार के मकान के सामने स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह के सौजन्य से उनके प्रतिनिधि वैभव सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।इस तालाब का सौंदर्यीकरण 30 लाख रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा। प्रतिनिधि वैभव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य के लिए शासन से पहली किस्त के रूप में 15 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं। तालाब का निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को कई लाभ होंगे, साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहेगा।भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इनमें सभासद लक्ष्मण सिंह, राजेश साहू, संदीप शुक्ला, हरिनाथ मौर्य, इंद्रजीत, साहब लाल चौधरी, हरगोविंद सिंह, और मनीष सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

तालाब के सौंदर्यीकरण से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि यह जल संरक्षण और पर्यावरण शुद्धता में भी अहम भूमिका निभाएगा। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत करते हुए नगर पंचायत की सराहना की।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने तालाब निर्माण कार्य के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण संपन्न होने की कामना की।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love