जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने लाल चंद्र पुत्र रमाशंकर मौर्य, निवासी सैय्यद अलीपुर, थाना कोतवाली जौनपुर को गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी आज दोपहर 2:00 बजे आरोपी के घर पर दबिश देकर की गई। आरोपी वसूली वारंटी मुकदमा संख्या 409/2024, धारा 128 सीआरपीसी से संबंधित था।
नाम: लाल चंद्र पुत्र रमाशंकर मौर्य
उम्र: 48 वर्ष
निवास: सैय्यद अलीपुर, थाना कोतवाली, जौनपुर
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक ने टीम के इस प्रयास की सराहना की।