जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन पुलिस ने एक वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी शाहगंज के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष श्री दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह और हेड कांस्टेबल संजय चौहान ने आरोपी नियाज पुत्र मुन्नू शांह, निवासी ग्राम धमौर खास, थाना खुटहन, को उनके घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी आज सुबह 11:50 बजे की गई। आरोपी पर धारा 147, 323, 504, 506, 427 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज है और यह न्यायालय के वांछित वारंटी आरोपी थे।