जौनपुर।
क्षेत्र के कोबी गांव निवासी कृष्णप्रपन्नाचार्य, जो दामोदर मिश्र के पुत्र हैं, ने महाकुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में आचार्यों को कंबल वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यह धार्मिक सेवा उनके द्वारा लगातार की जा रही है।
कृष्णप्रपन्नाचार्य ने मुंबई में अपना कारोबार छोड़कर संन्यासी जीवन अपनाया और महाकुंभ मेला क्षेत्र में सन्यासियों के साथ रहकर धार्मिक कार्यों में लीन हैं। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने कई प्रतिष्ठित आचार्यों से आशीर्वाद लिया, जिनमें महंत स्वामी रामेश्वराचार्य (बड़ा खटलावृंदावन), जगद्गुरु स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर (अयोध्या) और स्वामी श्रीधराचार्य बैकुंठनाथ (प्रयागराज) शामिल रहे।
इस अवसर पर सीताराम श्रीनिवास सेवा ट्रस्ट के स्वामी निवासाचार्य महाराज और ट्रस्ट के अध्यक्ष युवराज स्वामी अनंताचार्य महाराज भी उपस्थित रहे।
कृष्णप्रपन्नाचार्य द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य ने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और आचार्यों के बीच सराहना प्राप्त की। उनका कहना है कि यह धार्मिक सेवा उन्हें आत्मिक शांति प्रदान करती है।
उनके प्रयासों से क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहन मिला है, जिससे सन्यासियों और आचार्यों के प्रति सम्मान बढ़ा है।