यूपी डेस्क।
बलिया में वैलियंट वाराणसियन की डाक जागरूकता रैली के दूसरे दिन वाराणसी परिक्षेत्र पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन सनबीम स्कूल, बलिया में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता, डाक कर्मचारियों के पुरस्कार व सम्मान समारोह आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने कहा कि पत्र लेखन न केवल भाषा के विकास में सहायक है, बल्कि यह संस्कृति के संरक्षण का भी माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी वर्तनी सुधारने और विचार अभिव्यक्ति के लिए नियमित रूप से पत्र लिखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में सनबीम स्कूल, बलिया की प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह, निदेशक डॉ. कुँवर अरुण सिंह और एडमिन एस.के. चतुर्वेदी ने डाक विभाग की सराहना करते हुए कहा कि उनका विद्यालय हमेशा डाक विभाग के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता रहा है।
कर्नल विनोद ने कहा, “भाषा का विकास व्यक्ति और देश दोनों के विकास का आधार है। छात्रों में इस आदत को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है।”
पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 23 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिन्हें कर्नल विनोद ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डाक विभाग के अधिकारियों ने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र जैसी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। कर्नल विनोद ने सभी अभिभावकों और स्टाफ से फिलाटेली डिपॉजिट खाता (PD Account) खोलने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11 के एक छात्र ने सेना अधिकारी बनने की इच्छा जताई, जिसे कर्नल विनोद ने विशेष रूप से प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआ, और कर्नल विनोद के नेतृत्व में वैलियंट वाराणसियन टीम अगली जागरूकता रैली के लिए चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र के लिए रवाना हुई।