Fastblitz 24

इलेक्ट्रिक इजी.की छात्रा को IBPS ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा में मिली सफलता

जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की 2017 की पासआउट छात्रा रितु वर्मा ने इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। रितु की इस सफलता ने न केवल संस्थान बल्कि विभाग का भी नाम रोशन किया है।

रितु की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए रितु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कुलपति ने कहा कि रितु की यह सफलता विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उनकी मेहनत व लगन को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करेगी।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश भास्कर ने रितु की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विभाग बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सफलता से विभाग के अन्य छात्र भी प्रेरणा लेकर अपनी क्षमताओं को और बेहतर बनाएंगे।

विभाग के शिक्षकों ने भी रितु वर्मा को बधाई दी और उनकी मेहनत को सराहा। इंजी. सत्यम उपाध्याय, इंजी. जया शुक्ला, इंजी. सौरभ वी कुमार, इंजी. अनुराग सिंह, इंजी. मनीष गुप्ता, इंजी. श्वेता सिंह, इंजी. शरद चंद्र, इंजी. धर्मेंद्र, और श्री लाल बहादुर समेत अन्य शिक्षकों ने रितु की सफलता को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उसकी मेहनत और लगन आज की युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है।
रितु वर्मा की इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन, मेहनत और समर्पण से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है। अब रितु का नाम उन विद्यार्थियों में शामिल हो गया है जिन्होंने कठिन संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त की है और यह उनकी लगन और मेहनत का फल है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love