Fastblitz 24

पुलिस ने दो महिला वारंटी आरोपियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने दो महिला वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने निम्नलिखित महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया:

1. श्रीमती मुन्नी देवी
– पति का नाम:बुझारत सोनकर
– उम्र:लगभग 49 वर्ष
– निवासी: सुक्खीपुर, थाना कोतवाली, जौनपुर
– मामला : मुकदमा संख्या 586/2022, धारा 323, 504 आईपीसी

2. अफरोज
– पति का नाम:नसीम
– उम्र:लगभग 38 वर्ष
– निवासी:रसूलाबाद, थाना कोतवाली, जौनपुर
– मामला:मुकदमा संख्या 545/2024, धारा 323, 504 आईपीसी

पुलिस टीम ने दोनों महिला आरोपियों के घरों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love