Fastblitz 24

श्री बजरंग इंटर कॉलेज में मानव श्रृंखला बनाकर दिया सुरक्षा और राष्ट्रभक्ति का संदेश

 

जौनपुरजनपद के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर में पराक्रम दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस, त्याग और मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित करते हुए छात्रों से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की।

नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश प्रधानाचार्य ने कहा कि नेताजी का जीवन संघर्ष, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति समर्पण का अनुपम उदाहरण है। उनके विचार और बलिदान आज भी युवाओं को प्रेरणा देते हैं।

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें सड़क पर सुरक्षित रहने के नियम और यातायात के प्रति जिम्मेदार रहने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही, सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई। इस आयोजन में छात्रों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

नेताजी और सुरक्षा का प्रतीक बनी मानव श्रृंखला यह मानव श्रृंखला न केवल सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश लेकर आई बल्कि नेताजी के बलिदानों को स्मरण करने का प्रतीक भी बनी। कार्यक्रम में शामिल सभी ने नेताजी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, संजय तिवारी, राजेश मिश्र, शेर बहादुर मौर्य, अजीत सिंह, रामसागर सिंह, अशोक तिवारी, हृदय प्रकाश तिवारी, संजय चतुर्वेदी, रमाशंकर शुक्ल समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, एनसीसी के छात्र-छात्राएं और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्री बजरंग इंटर कॉलेज का यह आयोजन राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का शानदार उदाहरण बना।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love