Fastblitz 24

सफाई के अभाव में जाम नाली से उठ रही दुर्गंध,

 स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी

जौनपुर: बरसठी ब्लॉक मुख्यालय के सामने सरसरा तिराहे पर जल निकासी के लिए बनी नाली सफाई के अभाव में पूरी तरह जाम हो गई है। नाली के जाम होने से पानी जमा हो गया है, जिससे दुर्गंध उठ रही है और लोगों का वहां बैठना व गुजरना मुश्किल हो गया है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि आसपास के घरों का पानी भी निकलना बंद हो गया है।  

स्थानीय निवासियों का कहना है कि गांव में सफाई के लिए तैनात सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि एडीओ पंचायत सफाई कर्मियों को अपने कार्यालय के कामों में लगा देते हैं, जिससे गांव में सफाई नहीं हो पाती। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाई के लिए दो कर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन वे कभी भी सफाई करने नहीं आते।  

सरसरा तिराहा, जो मियाचक-निगोह मार्ग पर स्थित है, वहां घरों से निकलने वाले पानी के लिए नाली बनाई गई थी। लेकिन नाली बनने के बाद से अब तक उसकी सफाई नहीं हुई है।जाम के कारण नाली से दुर्गंध उठ रही है, जिससे स्थानीय निवासी और राहगीर परेशान हैं।  

उमेश मिश्रा, अरुण कुमार यादव, मुन्ना गुप्ता, और ओमप्रकाश साह सहित अन्य निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बारएडीओ पंचायत से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इनका आरोप है कि सफाईकर्मी गांव में सफाई करने के बजाय एडीओ पंचायत कार्यालय में ही रहते हैं।

स्थानीय निवासियों ने नाली की सफाई कराने की मांग करते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते सफाई नहीं हुई, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।  

एडीओ पंचायत मुन्नीलाल ने कहा, “नाली जाम होने की जानकारी हमें नहीं थी। अगर नाली जाम है, तो जल्द ही सफाई करवाई जाएगी।”

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है और सफाई व्यवस्था को नियमित करने की अपील की है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love