एक सप्ताह तक चला इलाज, वाराणसी के अस्पताल में तोड़ा दम
जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार के पास हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान राजबहादुर यादव (37) पुत्र चंद्रेश यादव, निवासी निगोह के रूप में हुई है।

करीब एक हफ्ते पहले राजबहादुर यादव सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने देर रात शव को बरसठी थाने लाया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस का कहना है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: fastblitz24



