जौनपुर: ब्लॉक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख अनीता शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने पिछले वर्ष के विकास कार्यों की समीक्षा की और आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में दो करोड़ 67 लाख के सापेक्ष में एक करोड़ 86 लाख का विकास कार्य कराया गया है और शेष 91 लाख का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा योजना के तहत आठ करोड़ रुपये का कार्य कराया जा चुका है।
बीडीओ ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों का चयन करते समय पारदर्शिता बरती जाए और अपात्रों को लाभ न दिया जाए।