Fastblitz 24

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में किए बड़े एलान  

बजट 2025 : IIT और मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने, भारतनेट प्रोजेक्ट और AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा

 

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश किए गए बजट 2025 में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र के लिए कई बड़े बदलावों की घोषणा की। इनमें IIT और मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाने, भारतनेट प्रोजेक्ट को मजबूत करने और AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने जैसे प्रमुख एलान शामिल हैं

 

वित्त मंत्री ने बताया कि देश के IITs में छात्रों की संख्या को दोगुना किया जाएगा। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेजों में अगले पांच सालों में 75,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी। सरकार ने 2014 के बाद स्थापित 5 IITs में 6,500 नई सीटें जोड़ने का भी एलान किया है।

 

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में प्रमुख घोषणाएं

 

1. अटल थिंकिंग लैब्स (ATL) का विस्तार

– अगले पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 नई अटल थिंकिंग लैब्स (ATL) स्थापित की जाएंगी।

– इनका मुख्य उद्देश्य छात्रों में इनोवेशन और वैज्ञानिक सोच विकसित करना है।

 

2. भारतनेट प्रोजेक्ट

– ग्रामीण इलाकों के सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों और प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

– इससे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ावा मिलेगा।

 

3. भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम

– सरकार ने ‘भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम’ लॉन्च करने की घोषणा की है।

– इसके तहत सभी सेकेंडरी और हायर स्कूलों को भारतीय भाषाओं में डिजिटल पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।

– इससे छात्रों को अपने पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।

 

4. नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

– पांच नए नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे।

– इन्हें ग्लोबल पार्टनरशिप के माध्यम से विकसित किया जाएगा, जिसमें करिकुलम डिजाइन, ट्रेनर्स की ट्रेनिंग और स्किल सर्टिफिकेशन शामिल होंगे।

 

5. IIT और मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाना

– पिछले 10 सालों में IITs में छात्रों की संख्या 65,000 से बढ़कर 1,35,000 हो गई है।

– 2014 के बाद स्थापित 5 IITs में 6,500 नई सीटें जोड़ी जाएंगी।

– IIT पटना में हॉस्टल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा।

 

6. AI के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

– एजुकेशन सेक्टर में AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के लिए एक नया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।

– इसके लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

 

7. मेडिकल सीटों में वृद्धि

– पिछले 10 सालों में मेडिकल कॉलेजों में UG और PG कोर्स की 1,10,000 सीटें बढ़ाई गई हैं।

– अगले पांच सालों में 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी।

 

8. पीएम रिसर्च फेलोशिप (PMRF)

– IIT और IISc में पढ़ने वाले छात्रों को टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए अगले पांच साल में 10,000 नई पीएम रिसर्च फेलोशिप (PMRF) दी जाएंगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love