जौनपुर: थाना पवांरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या और लूट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
थाना पवांरा क्षेत्र में हुई एक हत्या और लूट की घटना के संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विशाल कुमार रजक, अतुल कुमार और एक नाबालिग के रूप में हुई है। इन आरोपियों पर हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने के आरोप हैं।
थाना पवांरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस के अलावा लूट का माल भी बरामद किया है।