जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तहसील मछलीशहर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की शिकायतों को सुना गया। इस दौरान 96 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 20 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
इसके अलावा, अपर जिलाधिकारी वि/रा0 रामअक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में तहसील मडियाहूं में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी तरह अन्य तहसीलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका निस्तारण करने का प्रयास किया गया।