जौनपुर: ख्वाजादोस्त निवासी आबिश इमाम को पूर्वांचल राज्य जनांदोलन पार्टी (जो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल है) का संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है।
आबिश इमाम का राजनीतिक प्रशासनिक क्षेत्र में काफी अनुभव है और वे पार्टी के शुरुआती सदस्यों में से एक हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिन्दुस्तानी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि उनके अनुभव से पार्टी को मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्हें जनपद में संगठन को मजबूत करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आबिश इमाम के इस मनोनयन पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय, शक्ति सिंह, प्रोफेसर विनोद सिंह, शम्मी नारंग आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।